भारत में जल्द ही लॉन्च होगा Moto C Plus, जानीए क्या है खासियत

पहले के मुकाबले मोटोरोला कंपनी अभी ज़्यादा तेजी से स्मार्टफोन्स बाज़ार में ला रही है। अब यह कंपनी भारत में अपना नया स्मार्टफोन Moto C Plus लॉन्च करने की तयारी है। खबरों की माने तो यह स्मार्टफोन पहले लॉन्च किए गए स्मार्टफोन Moto C का अपग्रेडेड वर्जन है। बताया जा रहा है कि Moto C Plus भारत में 19 जून को लॉन्च होने वाला है। बाजार में पहले से आए Moto C की कीमत 5999 रूपए राखी गई थी लेकिन Moto C Plus का स्पेसिफिकेशन Moto C से ज्यादा अच्छा होने की वजह से इसकी संभाविक कीमत 8500 रुपए है।
मोटो सी प्लस के कुछ ख़ास फीचर इस प्रकार है
  • यह स्मार्टफोन एंड्राइड वर्ज़न 7 पॉइंट 0 नूगा पर काम करेगा।
  • इस स्मार्टफोन में 1 point 3 गीगा हर्ट्ज़ का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है।
  • इसी के साथ कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम दी है।
  • इसका इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी का है।
  • इस स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
  • इस स्मार्टफोन में 5 इंच डिस्प्ले दिया गया है।
  • इसका का फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल और रियर कैमरा भी 8 मेगापिक्सल का है।

Post a Comment

0 Comments