TATA Motors ने लांच की Tata Tigor EV, फुल चार्ज में चलेगी 306 किलोमीटर

Tata Tigor EV :

TATA Motors ने लॉन्च की Tata Tigor EV जो चलेगी 306 किलोमीटर फुल चार्ज करने पर. आज टाटा मोटर्स में अपनी नई इलेक्ट्रॉनिक कार Tata Tigor EV लॉन्च की है. टाटा कंपनी ने Tata Tigor कार से पहले TATA Nexon ऑटोमोबाइल मार्केट में उतारी थी. यह कार उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है जो अच्छी पैसेंजर का और ज्यादा माइलेज देने वाली कार की तलाश कर रहे थे. कंपनी ने अपनी इस कार में पुराने संस्करण की तुलना में कई नए अपडेट किए हैं. Tata Tigor EV टाटा मोटर्स की तरफ से आने वाली जिप्ट्रॉन टेक्नोलॉजी की कार है. 

जिप्ट्रॉन टेक्नोलॉजी को टाटा मोटर्स ने TATA Nexon SUV में भी उपयोग में लिया था. लिथियम आयन बैटरी से एक स्थाई मैग्नेट एसी मोटर जुड़ी होना इस टेक्नोलॉजी की खास बात है, इससे कार को लगातार करंट की सप्लाई मिलती रहती है. इसका बैटरी पैक वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ भी है.

आइए जानते हैं इस कार के वैरीअंट और कीमतों के बारे में ...

टाटा मोटर्स ने अपनी इस नई कार में तीन अलग-अलग वैरीअंट निकाले हैं.

वैरीअंट
1. Tata Tigor EV EX  
2. Tata Tigor EV XM
3. Tata Tigor EV XM+

कीमतें 
1. Tata Tigor EV EX       --- 11.99 लाख
2. Tata Tigor EV XM      --- 12.49 लाख
3. Tata Tigor EV XM+    --- 12.99 लाख

इंटीरियर में किए गए बदलाव को आप नीचे दी गई तस्वीरों में देख सकते हैं...



टाटा मोटर्स की आधुनिक तकनीक वाली यह कार एक बार फुल चार्ज करने पर 306 किलोमीटर की दूरी तय करती है, यह कार फास्ट चार्जिंग द्वारा 1 घंटे में 80 परसेंट तक चाड होगी, यदि आप रेगुलर चारजर यानी घर में इसे चार्ज करते हैं तो 0 से 80 परसेंट चार्ज करने के लिए 8.5 घंटे का समय लगेगा, टाटा मोटर्स ने इस कार की बुकिंग इसी माह से शुरू कर दी है यदि आप इस कार को बुक करना चाहते हैं तो ₹21000 के साथ बुकिंग कर सकते हैं.

...हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया...



Post a Comment

1 Comments