Know All About Aadhar Pay App | Aadhar Pay App kya hai jaaniye iske baare me

भारत सरकार ने आधार कार्ड को बहुत सारी जगह अनिवार्य कर दिया है, गैस कनेक्शन, बैंक अकाउंट, या फिर एक नया मोबाइल का सिम लेना हो इन सारी चीजों के लिए आधार कार्ड ज़रूरी है। अब आधार कार्ड के बाद भारत सरकार ने Aadhar Pay लॉन्च किया है, जो ख़ास तौर पर दुकानदारों के डिजिटल पेमेंट के लिए इस्तेमाल होगा, इससे पहले सरकार ने भीम नाम का एक एंड्राइड एप भी बनाया है, जिसके ज़रिए ग्राहक अपना बिल चुका सकता है, अब Aadhar Pay के ज़रिए दुकानदार अपने ग्राहकों से बहुत ही आसानी से किसी भी बिल का भुगतान ले सकेंगे। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक Aadhar Pay को फिलहाल 20 बैंकों से जोड़ा गया है। बहुत सारे ग्राहक के पास स्मार्टफ़ोन नहीं होता है इसके लिए भी सरकार ने एक कदम आगे उठा कर बायोमेट्रिक पेमेंट की भी सुविधा उपलब्ध कराई है। अब देखते है Aadhar Pay काम किस तरह करे गा यह जानले, कि यह एप फिलहाल सिर्फ एंड्राइड के लिए उपलब्ध है और जल्द ही IOS के लिए भी आ जाएगा।
सबसे पहले तो दुकानदारों को Aadhar Pay एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके, अपने आधार कार्ड के ज़रिए इसे रजिस्टर करना होगा, रजिस्टर होने के बाद इसे आधार कार्ड बायोमेट्रिक रीडर से जोड़ दिया जाएगा, ग्राहक इस भुगतान सर्विस का इस्तेमाल तभी कर पाएंगे जब उसका आधार नंबर अपने बैंक खाते से जुड़ा होगा। बायोमैट्रिक रीडर के ज़रिए ग्राहक का फिंगरप्रिंट उसके के पासवर्ड के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। फिंगरप्रिंट मैच होने पर बहुत ही आसानी से ग्राहक के बैंक खाते से दुकानदार के बैंक खाते में भुगतान आ जाएगा।





Post a Comment

0 Comments