Google ने दिया मुसलमानों को एक बहुत बड़ा तोहफ़ा, ऐसा कौन सा तोहफा है जिसे जानने के लिए हर कोई बेताब है

Google ने रमज़ान के इस पवित्र महीने में दुनिया भर के मुसलमानों के लिए एक तोहफ़ा दिया है जो एक android app के रूप में है और इस ऐप का नाम Qibla Finder है, आपको बता दें कि किब्ला या काबा एक दिशा होती है और दुनिया का हर मुसलमान उसी दिशा में नमाज पढ़ता है अगर कोई मुसलमान अपने घर पर है या कई आसपास है तो उसे पता होता है किब्ला या काबा किस दिशा में है लेकिन अगर वह किसी ऐसी जगह जाता है कि उसे नमाज़ पढ़ने की दिशा यानी किब्ला या काबा पता नहीं है और उसे कोई बताने वाला भी नहीं है तो ऐसे हालात में गूगल का यह ऐप बहुत यूज़फुल साबित हो सकता है इस ऐप के आने से पहले भी किब्ला पता करने के लिए कंपास का यूज़ किया जाता था।
Qibla Finder एक ऑग्मेंटेड रियलिटी पर करने वाला वेब ऐप है जो दिशा बताने के लिए स्मार्टफोन का कैमरा यूज़ करेगा, गूगल ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में कहा है कि अब स्मार्टफोन के जरिए नमाज पढ़ने के लिए किब्ला या काबा ढूंढना बहुत आसान बन जाएगा इसी लिए हम इस ऐप को लॉन्च कर रहे है, कंपनी ने इसे लॉन्च कर दिया है और यह ऐप रमजान के बाद भी शुरू रहेगा इतना ही नहीं गूगल ने इस पवित्र महीने में मुसलमानों के लिए एक ख़ास पेज भी बनाया है जो रमज़ान हब के  नाम  से है इस पेज पर रमज़ान से जुड़ी और भी कुछ इनफार्मेशन आपको मिल सकती है।

Post a Comment

0 Comments