ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन के मालिक ने पूछा कहा खर्च करूँ मेरी अरबों की दौलत, पढ़िए यहां

जेफ बेजोस का नाम आपने सुना ही होगा जो ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन के ओनर है और दुनिया के अमीर लोगो में शुमार होने वाले क्यक्ति है उन्हों ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट में आम पब्लिक से एक सवाल किया कि मैं अपनी अरबों की दौलत कहा खर्च करू, जेफ बेजोस ने अपनी ट्वीट में पूछा कि मैं लोगों की भलाई के लिए कुछ करना चाहता हालांकि यह मेरे काम करने के तरीके के बिलकुल उलट होगा, इस ट्वीट का 24 घंटो के अंदरअंदर करीब 32000 लोगो ने जवाब दिया और उन्हें कई तरह के सुझाव दिए, किसी ने कहा कि आपको लाइब्रेरी पर खर्च करना चलिए तो किसी ने अमेरिका की एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी पर खर्च करने की सलह दी, जेफ ने स्पेस टेक्नॉलजी जैसे सेक्टर्स में पहले से अपना काफी पैसा लगा चुके है।
जेफ ने पहले ही बता दिया है कि वह हर साल एक अरब डॉलर का स्टॉक बेचेंगे जिससे वह अपनी कंपनी ब्लू ऑरिजन को चला पाएं, आपको बता दें कि ब्लू ऑरिजन एक ऐसी कंपनी है जो स्पेस ट्रेवल को सस्ता करने के काम में लगी है। ख़बरों के मुताबिक जेफ के पास करीब 82 पॉइंट 8 बिलियन डॉलर की संपत्ति है, जेफ अपने माता पिता के ज़रिए चलाए जा रहे एक फाउडेंशन को भी सपोर्ट करते है, इतना ही नहीं जेफ कैंसर रिसर्च सेंटर को भी 40 मिलियन डॉलर डोनेट कर चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments