ट्विटर में आया बड़ा बदलाव, पढ़िए इस रिपोर्ट में

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने हाल ही में अपने एप्लिकेशन में बहुत सारे बदलाव किए है अगर आप ट्विटर इस्तेमाल करते है और अगर आपने इसे अपडेट किया है तो इसका लुक आपको पहले से बहुत बदला हुआ नजर आएगा, कंपनी ने खासकर ios यूज़र्स के लिए यह बदलाव किए है।
ट्विटर में आए सारे छोटे और बड़े बदलाव इस प्रकार है
  • सबसे अहम बदलाव इसके आइकॉन का है, इसे पहले से शार्प किया गया है।
  • नेविगेशन पहले से बेहतर किया गया है।
  • यूज़र्स के प्रोफाइल फोटो तो राउंड किया गया है।
  • ट्विटर का ios एप्लिकेशन में एक टैब बढ़ाया गया है जिसे स्वाइप करके यूज़र्स अपना प्रोफाइल देख सकते है।
  • इसके फॉन्ट्स में भी बदलाव किया गया है।
  • हैडलाइन इस अपडेट में बोल्ड नजर आएगी।
  • किसी ट्वीट के नीचे रिप्लाई का बटन स्पीच बबल की तरह होगा।
  • रीट्वीट को देखने के लिए रिफ्रेश करने की ज़रूरत नहीं होगी।
  • नए अपडेट में लाइक काउंट्स भी देख सकते है।

Post a Comment

0 Comments