भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया और फाइनल में एंट्री की, कैसा हुआ मुकाबला पढ़िए यहां

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज करके फाइनल में एंट्री की है। अब भारत का मुकाबला पाकिस्तान के होना है इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला करीब 10 साल के बाद होगा भारत और पाकिस्तान फाइनल में एक साथ नज़र आएंगे यह मुकाबला बहुत ही रोचक होने वाला है क्योंकि इन दोनों टीमों के बीच का मुकाबला पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।
भारत बनाम बांग्लादेश चल रहे इस मैच में बांग्लादेश ने पहली पारी खेली और 50 ओवरों 7 विकेट के नुक्सान पर 264 रन बनाए लेकिन भारत ने इसके जवाब में सिर्फ 40 पॉइंट 1 ओवरों 1 विकेट के नुक्सान पर 265 रन बना लिए। इस मैच में शिखर धवन ने 46 रन बनाए, रोहित शर्मा 123 और विराट कोहली 96 बनाकर नाबाद रहें। अब भारत का मुकाबला पाकिस्तान से 18 जून 2017 को रविवार को होगा। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला साल 2007 हुए आईसीसी टी 20 में हुआ था जिसमे भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी।

Post a Comment

0 Comments