हवाई जहाज से जुड़ी 10 जानकारियां जो इस प्रकार हैं
- आपको जानकर हैरानी होगी कि हवाई जहाज की खिड़की में एक छेद होता है जो इसके के दबाव को बैलेंस करने के लिए होता है।
- हवाई जहाज में सफर करने वाले ज्यादातर लोग इसमें मिलने वाले खाने की शिकायत करते हैं कि इसमें खाना अच्छा नहीं मिलता लेकिन इसमें कंपनी का कोई दोष नहीं होता क्योंकि जब हवाई जहाज हवा में काफी ऊपर चला जाता है तो वातावरण बदल जाता है जिसकी वजह से इसमें रखे खानों के टेस्ट बदल जाते हैं।
- एक्सीडेंट से बचने के लिए हवाई जहाज में हर यात्री को ऑक्सीजन मास्क दिया जाता है जिसमें सिर्फ 15 मिनट का ही ऑक्सीजन अवेलेबल होता है।
- जब हवाई जहाज हवा में उड़ता है तो नीचे जमीन से देखने वालों को यह लगता है कि इसके पीछे से धुआं निकल रहा है लेकिन यह दुआ नहीं होता यह हवाई जहाज के इंजन से निकलने वाली भाप होती है जो धुवे की तरह नज़र आती है।
- दुनिया का सबसे पहला हवाई जहाज 1903 में राइट ब्रदर्स के द्वारा बनाया गया था।
- 1977 में दुनिया की सबसे बड़ी हवाई जहाज की दुर्घटना हुई थी जिसमें दो हवाई जहाज आमने सामने टकरा गए थे जिसकी वजह से तकरीबन 500 लोग मारे गए थे।
- दुनिया का सबसे पहला हवाई जहाज सिर्फ 120 फीट ऊंचाई ही उड़ पता था।
- इंग्लिश लैंग्वेज इंटरनेशनल लैंग्वेज है और हवाई जहाज में काम करने वाले सभी स्टाफ मेंबर्स के लिए कंपल्सरी है।
- दुनिया का सबसे बड़ा यात्री हवाई जहाज एयरबस ए 380 है इस हवाई जहाज में 4 इंजन काम करते हैं।
- दुनिया के कुछ खास हवाई जहाज में पायलट और सह पायलट को एक जैसा खाना नहीं दिया जाता क्योंकि अगर एक की तबीयत खराब होती है तो दूसरा पायलट हवाई जहाज उड़ा सकता है।


0 Comments