Aadhar Pay

क्या है Aadhar Pay और ये किस तरह काम करता है: जानिए इस पोस्ट में. गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया ने आधार कार्ड को बहोत सारी गजह कंपल्सरी कर दिया है, गैस कनेक्शन : बैंक अकाउंट : या फिर: एक नया सिम लेना हो : इन सब चीज़ो के लिए आधार कार्ड ज़रूरी है. अब आधार कार्ड के बाद : गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया ने Aadhar Pay लॉन्च किया है, जो खास तोर पर: दुकानदारों के डिजिटल पेमेंट के लिए इस्तेमाल होगा, इससे पहले सरकार के BHIM नाम का एक अप्प भी बनाया है, जिसके ज़रिए कस्टमर्स अपना बिल चूका सकता है, अब Aadhar Pay के ज़रीए दुकानदार अपने कस्टमर्स से आसानी से किसी भी बिल का पेमेंट ले सकेंगे. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक Aadhar Pay को फिलहाल 20 बैंकों से जोड़ा गया है. बहोत सारे कस्टमर्स के पास स्मार्टफ़ोन नहीं होता है. इसके लिए भी सरकार ने एक कदम आगे उठा कर बायोमेट्रिक पेमेंट की भी सुवीधा उपलब्ध कराई है. अब देखते है: Aadhar Pay काम किस तरह करे गा.कम्पलीट स्टोरी इस विडियो में देखे...

Post a Comment

0 Comments